Srinagar Blast : अमोनियम नाइट्रेट से दहला श्रीनगर का पुलिस स्टेशन, 9 की मौत, क्या है धमाके का फरीदाबाद कनेक्शन?
इस हादसे में 9 लोगों के मारे जाने और 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके से आसपास के घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। घरों की खिड़कियां टूट गई हैं। 12 से ज्यादा वाहन जलकर राख हो गए। धमाके की आवाज नौगाम के साथ ही छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक तक सुनाई दी।
विस्फोट होने के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। सुरक्षा बल स्निफर डॉग के साथ जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर के पास हुए विस्फोट की जांच के लिए पहुंच गए हैं। सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब पुलिस स्टेशन के अंदर रखे एक जब्त विस्फोटक में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोटक - संभवतः अमोनियम नाइट्रेट - हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद से नौगाम पुलिस स्टेशन लाया गया था। जम्मू कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस द्वारा एक कथित डॉक्टरों के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद विस्फोटक ज़ब्त किया गया था।
यह सामग्री, जो गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के किराए के घर से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा है, का नमूना चल रही जांच के तहत लिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि विस्फोट स्थल से छह शव बरामद किए गए हैं और मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। शवों को श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष ले जाया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को एक आई20 कार में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले के तार भी फरीदाबाद से जुड़े थे।
edited by : Nrapendra Gupta