बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. video showing farm lands rose up from water
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जुलाई 2021 (22:14 IST)

Video : अचानक कई फुट तक ऊपर उठ गई जमीन, लोग हुए हैरान

land
हरियाणा में एक विचित्र घटना सामने आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करनाल के निसिंग नर्दक नहर के पास जमीन कई फुट तक ऊपर उठ गई। यह देखकर लोग हैरान हो गए। 
 
नर्दक नहर की पटरी के पास बड़े भू क्षेत्र में इन दिनों बरसाती पानी भरा है। खबरों के मुताबिक बुधवार को अचानक भू-गर्भीय हलचल हुई। इस क्षेत्र में पानी भरा था, वहां तेजी के साथ जमीन उठने लगी।