गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Leah Lewis ghost
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (12:47 IST)

घर में नहाते वक्त भूत ने लड़की के साथ की हरकत, दुकान से कर रहा था पीछा

घर में नहाते वक्त भूत ने लड़की के साथ की हरकत, दुकान से कर रहा था पीछा - Leah Lewis ghost
नई दिल्ली। भूत होते हैं या नहीं यह कहना तो मुश्‍किल है परंतु कालांतर से लेकर अभी तक कई लोगों ने अपने अनुभवों के आधार पर भूतों के होने का दावा किया है। ऐसा ही एक दावा इंग्लैंड में रहने वाली लड़की ने भी किया है। डेली स्टार पर छपी खबर के अनुसार इंग्लैंड में रहने वाली एक लड़की को भूत से अपना बचाव करने के लिए एक्सपर्ट की मदद लेनी पड़ी।
 
 
ऐेसे पता चला कि घर में है भूत : इंग्लैड में रहने वाली लियाह ल्यूइस और उसकी मां कॉलेट के अनुसार उनके घर में एक भूत था, जिसके होने का आभास उन्हें हर समय होता रहता था। शुरुआत में तो वे दोनों उसकी हरकतों को नजरअंदाज करते रहे लेकिन जब भूत ने लियाह के बाथरूम में घुसकर उसको चोट पहुंचाई तो वे दोनों घबरा गए। लियाह नहाकर निकली तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। ये निशान देखकर उसकी मां को यकीन हो गया कि उनके घर पर किसी भूत का साया है।  
 
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट की ली मदद : दोनों ने पैरानॉर्मल एक्सपर्ट इयान ग्रिफिथ्स को अपने घर पर बुलाया। इयान ग्रिफिथ्सने महिला के घर पहुंचकर जब अपनी जांच-पड़ताल शुरू की तो उन्हें कॉलेट की अलमारी के अंदर कुछ होने का आभास हुआ। तब लियाह ने उनके शक को पुख्ता करते हुए बताया कि उसे वहां से अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती थीं।
 
गुस्सैल नौजवान का भूत था : मामले की पड़ताल करने पर समझ में आया कि लियाह जिस दुकान में काम करती थी, वहां बरसों पहले एक गुस्सैल नौजवान का कत्ल हुआ था। इसलिए काफी आशंका थी कि यह भूत उसी शख्स का हो। काफी समय से लियाह को घर और सड़क पर अलग-अलग लोगों की परछाइयां नजर आ रही थीं। ताज्जुब की बात थी कि उसकी मां को उनमें से कोई भी नजर नहीं आ रहा होता था। दाव किया गया कि दुकान से भूत ने पीछा किया और घर पहुंच गया। हालांकि, कहते हैं कि बाद में इयान ग्रिफिथ्स ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उस गुस्सैल युवक की आत्मा को दूसरे लोक में पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत गंभीर