शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana govt increases dearness allowance from 17 pc to 28 pc
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (18:22 IST)

हरियाणा : कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया

हरियाणा : कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया - Haryana govt increases dearness allowance from 17 pc to 28 pc
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की।
 
प्रवक्ता ने बताया कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 जुलाई से प्रभावी होगी। उन्होंने बताया कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते में 1 जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को लंबित डीए की वृद्धि भी शामिल है।
प्रवक्ता के मुताबिक इस फैसले से राज्य के 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों और 2.62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। वहीं इससे राजकोष पर हर महीने 210 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
Pegasus Spying : NSO ने कहा- पेगासस जैसी टेक्नोलॉजी की वजह से लाखों लोग सुरक्षित हैं, चैन की नींद सो पाते हैं