शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. School Reopening, Haryana, school, unlock
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (20:49 IST)

तीन महीने बाद हरियाणा में खुले स्कूल, छात्र- छात्राएं स्‍कूल आकर खुश

तीन महीने बाद हरियाणा में खुले स्कूल, छात्र- छात्राएं स्‍कूल आकर खुश - School Reopening, Haryana, school, unlock
हरियाणा में तीन महीने बाद शुक्रवार को कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोल दिया गया।

हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला किया है, जिसके तहत 23 जुलाई से कक्षा छह से कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूलों को खोल दिया जाएगा। छात्रों ने लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद स्कूल लौटने पर खुशी व्यक्त की।

अप्रैल के महीने में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हरियाणा में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था।

हरियाणा में कोविड-19 के मामलों में कमी आने आने के बाद राज्य सरकार ने कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को दोबारा खोलने की घोषणा करते हुए कहा है कि अभिभावकों की ओर से लिखित अनुमति मिलने के बाद ही छात्रों को स्कूलों की कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन कक्षाएं जारी हैं और छात्रों के लिए स्कूलों में आना अनिवार्य नहीं है।
ये भी पढ़ें
जनसंख्या नियंत्रण मुद्दे पर विहिप ने कहा- देश में हिंदू प्रभुत्व बरकरार रहना चाहिए...