1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona blast in Chhatisgarh police training school
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (10:07 IST)

छत्तीसगढ़ में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 35 जवान कोरोना पॉजिटिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कोरोना विस्फोट से हड़कंप मच गया। यहां एक साथ 35 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 650 जवानों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। 
 
ट्रेनिंग स्कूल में अलग-अलग जिलों से पहुंचे जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया। गुरुवार को इनमें से 35 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। ये सभी जवान सुकमा, कोंडागांव और कबीरधाम जिलों से आए थे।
 
कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने पूरे इलाके को कंटेंमेंट झोन घोषित कर दिया है। सभी संदिग्ध जवानों को भी निगरानी में रखने के साथ ही सभी का कोरोना का परीक्षण कराया जा रहा है। जवानों की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
CoronaVirus India Update: देश में कोविड-19 के 38,949 नए मामले, 23 दिन में मिले 10 लाख संक्रमित