• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Schools will not open in Delhi yet
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (21:20 IST)

दिल्ली में कोरोना की कम होती रफ्तार, क्या खुलेंगे स्कूल? CM केजरीवाल ने दिया जवाब

दिल्ली में कोरोना की कम होती रफ्तार, क्या खुलेंगे स्कूल? CM केजरीवाल ने दिया जवाब - Schools will not open in Delhi yet
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल स्कूलों को खोलने की किसी योजना से इनकार किया है।

उन्होंने कहा, जैसा कि हमने अंतरराष्ट्रीय परिपाटी देखी है, कोरोनावायरस की महामारी की तीसरी लहर आएगी, इसलिए जब तक टीकाकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती हम बच्चों के साथ कोई खतरा नहीं मोल ले सकते। इसलिए फिलहाल स्कूलों को दोबारा खोलने की योजना नहीं है।

केजरीवाल ने यह जानकारी एक सवाल के जवाब में दी, जिसमें पूछा गया था कि क्या अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी स्कूल खोले जाएंगे। 

दिल्ली के सभी स्कूल मार्च-2020 से बंद थे। हालांकि कोरोना की पहली लहर के थमने के बाद शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने और व्यावहारिक कार्यों के मद्देनजर उच्च कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए, लेकिन दूसरी लहर के बाद स्कूलों को पुन: बंद कर दिया गया। बहरहाल स्कूल वर्चुअल माध्यम से संचालित हो रहे हैं और कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं।