शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fourth wave of Coronavirus in Pakistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (13:17 IST)

पाकिस्तान में Coronavirus की चौथी लहर ने पकड़ा जोर

पाकिस्तान में Coronavirus की चौथी लहर ने पकड़ा जोर - Fourth wave of Coronavirus in Pakistan
इस्लामाबाद। भारत में जहां तीसरी लहर का डर बना हुआ है, वहीं पाकिस्तान में तो कोरोनावायरस (Coronavirus) की चौथी लहर जोर पकड़ती दिख रही है क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान यहां संक्रमण के मामलों में 28.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 
 
पाकिस्तानी अखबार डान की रिपोर्ट के मुताबिक में गुरुवार को कोराना के 2,545 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि एक दिन पूर्व 1980 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां 29 मई के बाद पहली बार एक दिन में 2500 से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पर 29 मई को कोरोना के 2697 नए मामले दर्ज किए गए थे। 
 
राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 48,910 सैंपलों की कोरोना की जांच की गई, जिनमें से 2545 पॉजिटिव पाए गए। देश में इस महामारी से अब तक 9 लाख 81 हजार 392 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 22 हजार 689 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
देश में पॉजिटिविटी रेट 4.17 प्रतिशत से बढ़कर 5.2 प्रतिशत हो गया है। यहां 23 मई के बाद पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से अधिक हुआ है। 25 मई को पॉजिटिविटी रेट 5.22 प्रतिशत था।
 
योजना, विकास एवं विशेष पहल मंत्री असद उमर कहा कि पाकिस्तान में तबाही की वजह कोरोना का भारतीय वैरिएंट है। कृपया दिशानिर्देशों का पालन करें और जल्द से जल्द टीका लगवाएं। अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।
 
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश के मथुरा में गिरिराज गोवर्धन परिक्रमा पर रोक