मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indian player corona positive on england tour
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (08:57 IST)

बड़ी खबर, इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया में कोरोना की दस्तक

CoronaVirus
लंदन। इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक खिलाड़ी की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जबकि एक खिलाड़ी को आइसोलेट किया गया है।

BCCI ने इन दोनों खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों कुछ दिन पहले भीड़भाड़ वाले इलाकों में देखे गए थे।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी 3 हफ्ते के ब्रेक पर हैं। इस दौरान खिलाड़ी इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के अलग-अलग शहरों में घूमने गए थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान खिलाड़ी वायरस के चपेट में आया होगा।
 
उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल 35 पैसे महंगा, 15 पैसे बढ़े डीजल के दाम, जानिए क्या है 4 महानगरों के कीमत...