बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. containment area in Delhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (07:31 IST)

दिल्ली में अब 472 कंटेनमेंट जोन, 2 माह पहले थे करीब 58,000 कोविड निषिद्ध क्षेत्र

CoronaVirus
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मंद पड़ने के साथ ही पिछले 2 महीनों में निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 58,000 से घटकर 500 से कम रह गई।
राजस्व विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 11 जिलों में कुल निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 472 है। दक्षिण पूर्वी दिल्ली में एक भी निषिद्ध क्षेत्र नहीं है, जबकि पूर्वी दिल्ली में छह, मध्य दिल्ली में आठ और उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10 ऐसे क्षेत्र हैं।
 
नई दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा 176 निषिद्ध क्षेत्र हैं। उत्तरी दिल्ली में 86, दक्षिण दिल्ली में 64, पश्चिमी दिल्ली में 35, शाहदरा में 34, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 30 और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 23 ऐसे क्षेत्र हैं।
 
क्या है कंटेनमेंट जोन : कंटेनमेंट जोन ऐसे आवासीय इलाके होते हैं, जहां कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन या इससे ज्यादा हो। इसमें प्रवेश और निकास पर पूर्ण रोक रहती है और बड़े पैमाने पर जांच करने और संपर्कों का पता लगाने जैसे उपाय किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें
Live Updates : 8 माह बाद आज वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात