शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live Updates : PM Modi in Varansi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (14:37 IST)

Live Updates : पीएम मोदी ने किया रुद्राक्ष सेंटर का उद्घाटन, कहा-बनारस में विकास की गंगा बह रही है

Live Updates : पीएम मोदी ने किया रुद्राक्ष सेंटर का उद्घाटन, कहा-बनारस में विकास की गंगा बह रही है - Live Updates : PM Modi in Varansi
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 1 दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वे अपने संसदीय क्षेत्र को करीब 1500 करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से जुड़ी हर जानकारी...


02:37 PM, 15th Jul
-चाहे Strategic एरिया हो या Economic एरिया, जापान आज भारत के सबसे विश्वसनीय दोस्तों में से एक है। हमारी दोस्ती को इस पूरे क्षेत्र की सबसे Natural partnerships में से एक माना जाता है।
-भारत और जापान की सोच है कि हमारा विकास हमारे उल्लास के साथ जुड़ा होना चाहिए। ये विकास सर्वमुखी होना चाहिए, सबके लिए होना चाहिए, और सबको जोड़ने वाला होना चाहिए।

02:18 PM, 15th Jul
-पीएम मोदी ने कहा- लंबे समय बाद आया लेकिन बनारस का मिजाज वही दिखा।
-बनारस में विकास की गंगा बह रही है।
-काशी कभी रूकती नहीं है, थकती नहीं है।
-काशी का मिजाज भरपूर रस देने वाला।

02:09 PM, 15th Jul
-पीएम मोदी ने रुद्राक्ष सेंटर का उद्घाटन किया। 
-सेंटर के बाहर पीएम मोदी ने रुद्राक्ष का पौछा लगाया।
-जापान के सहयोग से 186 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है रुद्राक्ष सेंटर।

12:40 PM, 15th Jul
-प्रधानमंत्री दोपहर के बाद अन्तरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र - रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है।
-इसके बाद वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे।
-प्रधानमंत्री कोविड की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे।

11:57 AM, 15th Jul
-पूरे काशी में एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। 
-बाबा विश्वनाथ की आरती का लाइव प्रसारण पूरे काशी में होगा। 

11:54 AM, 15th Jul
-थ्री लेन फ्लाईओवर से कई जिलों के लोगों को फायदा होगा। 
-गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर बिहार के लोगों को होगा फायदा। 
-यूपी में 550 ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम जारी। 
-योगी राज में मेडिकल कॉलेज की संख्‍या दोगुनी हुई। 
-रो-रो फेरी सर्विस से गंगा में बढ़ेगा पर्यटन। 

11:49 AM, 15th Jul
-काशी पूर्वांचल का नया मेडिकल हब बना। नए मे‍डिकल हब के रूप में उभर रही है काशी।  
-अब काशी में ही दिल्ली वाला इलाज।
-यूपी में कोरोना से लड़ाई के लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर। 
-काशी में 14 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। 
-वाराणसी के डॉक्टरों का योगदान सराहनीय रहा। 
-मां गंगा की सफाई सरकार का मकसद।
-काशी की स्वच्छता आकांक्षा भी और प्राथमिकता भी। 

11:44 AM, 15th Jul
-कोरोना 100 साल में सबसे बड़ी आफत।
-यूपी कोरोना टेस्टिंग करने वाला सबसे बड़ा राज्य।
-यूपी में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ।

11:40 AM, 15th Jul
-पीएम मोदी ने कहा-महादेव के आशीर्वाद से काशी का विकास जारी।
-कोरोना काल में भी नहीं रुका वाराणसी का विकास।
-काशी ने बता दिया की वो थकती नहीं।
-दूसरी लहर को रोकने में योगी सरकार के प्रयास अभूतपूर्व।
 

11:28 AM, 15th Jul
सीएम योगी बोले...
-बाबा विश्‍वनाथ की धरती पर पीएम मोदी का स्वागत।
-काशी में विकास के नए सौपान गढ़े गए।
-कोरोनाकाल में पीएम मोदी को काशी की चिंता।
-1500 करोड़ योजनाओं की सौगात मिलेगी।
-7 साल में 10,300 करोड़ की योजनाएं पूरी।

11:20 AM, 15th Jul
-BHU में पहुंचे पीएम मोदी, वाराणसी को देंगे 1500 करोड़ की सौगात
-कुछ ही देर में शुरू होगा नरेंद्र मोदी का संबोधन।

10:51 AM, 15th Jul
-एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे पीएम मोदी

10:35 AM, 15th Jul
-वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी। 
-बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने की अगवानी।
-एयरपोर्ट से सीधे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जाएंगे नरेंद्र मोदी।

10:16 AM, 15th Jul
-कुछ ही देर में वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी।
-पीएम की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।

09:34 AM, 15th Jul
-दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात।
-पीएम मोदी के स्वागत के लिए सजी वाराणसी की सड़कें।
-शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

07:51 AM, 15th Jul
-नरेंद्र मोदी वाराणसी को करीब 1500 करोड़ रुपए से ज़्यादा की योजनाओं का तोहफा देंगे
-पीएम मोदी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन करेंगे। 
-इस सम्मेलन केंद्र में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत शिवलिंग के आकार में बनाई गई है
-सिगरा क्षेत्र में 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बने इस 2 मंजिला केंद्र पर 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है।

07:50 AM, 15th Jul
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का कार्यक्रम
-सुबह 10:30 पर दिल्ली से वाराणसी आएंगे पीएम मोदी।
-प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे बीएचयू में 100 बैड की सुविधा, गौदोलिया में मल्टी लेवल पार्किंग, गंगा नदी पर रो-रो वैसल, वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर तीन लेन के फ्लाईओवर समेत कुछ और परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
-इस अवसर पर वे ऑनलाइन कई नई परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।
-दोपहर सवा 12 बजे के करीब पीएम मोदी जापान की सहायता से बनाए गए इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर रूद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे। रखा गया है।
-2 बजे वो बीएचयू के मातृत्व एवं बाल विकास केंद्र का दौरा करेंगे।