1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jyotiraditya Scindia and Air India are saleable-Bhupesh Baghel
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 जुलाई 2021 (14:44 IST)

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा बिकाऊ

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल के मंत्रिमंडल विस्तार में मिले उड्‍डयन मंत्रालय को लेकर उन पर निशाना साधा है। बघेल ने बुधवार को कहा कि सिंधिया और एयर इंडिया दोनों ही बिकाऊ हैं। 
 
बघेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वे (सरकार) एयर इंडिया को बेचने जा रहे हैं और वह मंत्रालय सिंधिया को दे दिया गया है। महाराष्ट्र के नागरपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि एयर इंडिया का लोगो 'महाराजा' है। दोनों ही (ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया) बिक्री योग्य हैं। एक की नीलामी होने वाली है और दूसरे को इसे बेचने का प्रभार दिया गया है।
यूपी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए बघेल ने कहा कि जिसके 2 से ज्यादा बच्चे हैं उनको नौकरी नहीं देने के बजाय 2 बच्चे वाले को नौकरी देने वाला कानून लाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा जनसंख्‍या नियंत्रण की बात कर रही है, लेकिन 1970 में उसने इसका विरोध किया था। महंगाई को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला किया।
 
ये भी पढ़ें
Vaccination को लेकर उठ रहे सवालों पर क्या बोले नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया