शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm narendra modi to inaugurate projects worth over 1500 crore rupees in varanasi all you need to know
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जुलाई 2021 (17:56 IST)

वाराणसी दौरे से पहले PM मोदी ने ट्‍वीट कर कही यह बड़ी बात

Prime Minister Narendra Modi visits Varanasi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी का दौरा कर वहां 1500 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 
 
मोदी उत्तरप्रदेश में अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा ऐसे समय में कर रहे हैं, जब भाजपा शासित इस राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। उत्तरप्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अपने दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ने ट्‍वीट भी किया। 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि मोदी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बिस्तरों के एमसीएच विंग, गोदौलिया में बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी पर पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल्स और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर थ्री-लेन फ्लाईओवर ब्रिज सहित विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें
डेल्टा वेरिएंट से बचना है तो जरूरी है Vaccination