गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 22 years of Kargil victory
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (18:15 IST)

कारगिल विजय की शौर्यगाथा : युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे राष्ट्रपति कोविंद

कारगिल विजय की शौर्यगाथा : युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे राष्ट्रपति कोविंद - 22 years of Kargil victory
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 से 28 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दी।
 
विज्ञप्ति के मुताबिक सोमवार को कारगिल युद्ध की 22वीं सालगिरह पर राष्ट्रपति कोविंद द्रास (लद्दाख) स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर भारतीय सशस्त्र बलों के उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिन्होंने वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपति 27 जुलाई को श्रीनगर स्थित कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : 25 जुलाई को घोषित होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट