शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. President kovind photo viral with wrong claim, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 जून 2021 (12:01 IST)

Fact Check: झूठे दावों के साथ राष्ट्रपति कोविंद की फोटो वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

Fact Check: झूठे दावों के साथ राष्ट्रपति कोविंद की फोटो वायरल, जानिए क्या है सच्चाई - President kovind photo viral with wrong claim, fact check
सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे नतमस्तक नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एक दलित होने की वजह से रामनाथ कोविंद ने ऊंची जाति से आने वाले सीएम योगी और आनंदीबेन को झुककर नमन किया।

क्या हो रहा वायरल-

तस्वीर को शेयर करते हुए कई फेसबुक यूजर लिख रहे हैं, “वैसे तो महामहिम के बारे मे बोलना नही चाहिये पर गाँव में दलितो को हमने ठाकुर साहब के सामने ऐसे ही झुककर जाते हुए देखा है, दलित सर्वोच्च पद पर बैठे तो कम से कम पद की मर्यादा तो बनाये रखे।”



क्या है सच्चाई-

वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। राष्ट्रपति कोविंद कानपुर देहात स्थित अपने गांव परौंख पहुंचे थे ये तस्वीर तभी की है। राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से भी इस तस्वीर को शेयर किया गया था और बताया गया था कि कोविंद कानपुर देहात स्थित अपने गांव परौंख के पास के हेलीपैड पर लैंडिंग के बाद राष्ट्रपति कोविंद भावुक हो गए और उन्होंने अपनी जन्मभूमि की मिट्टी को छूकर नमन किया।

ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी से मिले सिद्धू, पंजाब कांग्रेस में नहीं थमी कलह