गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh minister's serious allegation, the opposition got Ateeq and Ashraf killed
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (17:31 IST)

विपक्ष ने करवाई अतीक और अशरफ की हत्‍या, UP के मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप

विपक्ष ने करवाई अतीक और अशरफ की हत्‍या, UP के मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप - Uttar Pradesh minister's serious allegation, the opposition got Ateeq and Ashraf killed
  • अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में यूपी के मंत्री का सनसनीखेज दावा
  • मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, विपक्ष ने करवाई अतीक और अशरफ की हत्‍या
  • धर्मपाल सिंह बोले- अतीक के जरिए खुलने वाले थे विपक्षी नेताओं के कई गंभीर राज
Atiq Ahmed Ashraf Murder Case : अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में उत्‍तर प्रदेश के मंत्री, भाजपा नेता धर्मपाल सिंह ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया है। धर्मपाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अतीक अहमद की विपक्ष ने हत्या कराई है, क्योंकि अतीक के जरिए विपक्षी नेताओं के कई गंभीर राज खुलने वाले थे। अतीक अहमद हत्याकांड मामले में विपक्ष लगातार योगी सरकार और यूपी में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर रही हैं। इसी कड़ी में इस बार योगी कैबिनेट के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है।

खबरों के अनुसार, योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि राज खुल जाने के डर से विपक्ष ने अतीक अहमद की हत्या करा दी है। विपक्ष के कई राज खुलने वाले थे, इसलिए अतीक की हत्या कराई गई। अतीक हत्याकांड मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं।

हालांकि इस मामले में SIT और न्यायिक आयोग जांच कर रहा है। छानबीन में SIT को शूटर्स के दोनों साथियों के घटनास्थल के आसपास मौजूदगी के सबूत मिले हैं। दोनों मददगार हत्‍याकांड के एक दिन पहले भी शूटरों के साथ ही थे और पूरे दिन रेकी की थी।शूटरों ने एसआईटी को यह भी बताया कि वो ई रिक्‍शा से अतीक और अशरफ की रेकी करने जाते थे।

योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकारों में पुलिस अधिकारी माफिया अतीक के आतंक के खौफ से अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे। गौरतलब है कि बीते शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ की मेडिकल के लिए ले जाते समय 3 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
GPT-4 का बिना पैसे चुकाए फ्री में करें प्रयोग, फोटो भी कर सकते हैं अपलोड