गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. access gpt 4 for free with forefront ai
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (17:35 IST)

GPT-4 का बिना पैसे चुकाए फ्री में करें प्रयोग, फोटो भी कर सकते हैं अपलोड

GPT-4 का बिना पैसे चुकाए फ्री में करें प्रयोग, फोटो भी कर सकते हैं अपलोड - access gpt 4 for free with forefront ai
ChatGPT News in hindi : OpenAI का ChatGPT इन दिनों चर्चाओं में है। हालांकि इसके उपयोग को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थीं। कई देशों में संस्थानों और यूनिवर्सिटी ने इस पर बैन भी लगा दिया है। हालांकि इसका प्रयोग लगातार जारी है। पिछले महीने कंपनी ने चैट जीपीटी (ChatGPT) का एडवांस वर्जन GPT-4 लॉन्च किया था लेकिन ये एक्सक्लूसिव सब्सक्राइबर्स के लिए है, जिन्होंने पैसे चुकाए। न्यूयॉर्क स्थित सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी , Forefront AI ने Forefront Chat लॉन्च किया।
नवीनतम टूल से यूजर्स फ्री में GPT-4 का उपयोग कर सकते हैं। GPT-4 के हिस्से के रूप में यूजर्स प्लेटफार्म पर छवि निर्माण, कस्टम व्यक्तित्व, साझा करने योग्य चैट और बहुत कुछ आज़मा सकते हैं। यूजर्स व्यक्तियों की एक विस्तृत सीरीज से चुन सकते हैं जो विभिन्न कार्यों में उनकी सहायता कर सकते हैं।
टूल इनपुट बॉक्स में एक प्लस बटन के साथ आता है जो GPT-4 और GPT-3.5 के बीच टॉगल करने की अनुमति देता है। चैट जीपीटी की तरह इस टूल के लिए भी आपको रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद अपना अवतार चुने और चैटबॉट से कोई भी सवाल पूछें। सर्च बॉक्स के राइट साइड में दिए तीन डॉट पर क्लिक करें और  मॉडल को बदल लें। AI टूल से इमेज बनाने के लिए #imagine शब्द का उपयोग करें। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
MG Comet EV : एमजी ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी से उठाया पर्दा, ये हो सकती है कीमत