गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. chatgpt firm openai offers users 16 lakh rupees for finding bug in ai chatgpt
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (17:58 IST)

ChatGPT : आपके पास भी है 16 लाख रुपए कमाने का मौका, बस करना होगा इतना सा काम

ChatGPT : आपके पास भी है 16 लाख रुपए कमाने का मौका, बस करना होगा इतना सा काम - chatgpt firm openai offers users 16 lakh rupees for finding bug in ai chatgpt
ChatGPT : ओपन एआई (OpenAI) के चैटबॉट 'ChatGPT ' ने बाजार में सनसनी मचाई हुई है। जब से ये चैटबॉट लाइव हुआ है तब से लगातार अब तक ये सुर्खियों में रहा है। इस चैटबॉट ने सिर्फ 2 महीने से भी कम में वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े टेक दिग्गज नहीं कर पाए। अब आप ChatGPT से 16 लाख रुपए कमा सकते हैं, वह भी घर बैठे। 
चैट जीपीटी (ChatGPT) में जो सिक्योरिटी ग्लिच (Security Glitch) ढूंढ निकालेगा उसे 20,000 डॉलर तक ऑफर किया जाएगा। कंपनी यह ऑफर इसलिए दे रही है ताकि हैकिंग और हमलों से बचाव किया जा सके। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पिछले महीने में कंपनी को सुरक्षा उल्लंघन का सामना करना पड़ा था 
 
OpenAI ने चैटजीपीटी और अन्य प्रोडक्ट्‍स के लिए एक बग बाउंटी प्रोग्राम (Big Bounty Programme) लॉन्च किया है। इसमें कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा बग ढूंढने के लिए प्राथमिकता रेटिंग 'बगक्राउड वल्नेरेबिलिटी रेटिंग टैक्सोनॉमी' का इस्तेमाल करेगी। 
 
AI रिसर्च कंपनी ने कहा कि हमारा पुरस्कार कम गंभीरता वाले रिजल्ट्स के लिए 200 डॉलर से लेकर ज्यादा बग के लिए 20,000 डॉलर (लगभग 16.4 लाख रुपए) तक है।

चैट जीपीटी यानी  (चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर) का निर्माण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा किया गया है जो कि एक प्रकार की चैट बोट है जो कि ज्यादातर अर्टिफिकल इंटेलिजेंस पर ही काम करेगा।

इसे 30 नवंबर 2022 को एक प्रोटोटाइप के तौर पर लांच किया गया था।  इसके द्वारा प्राथमिक रूप से बात कर अपने किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि कई देशों में इसे लेकर बैन भी लगा दिया गया है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
monsoon update : अब IMD का मानसून को लेकर आया यह अनुमान, ला नीना का बारिश पर पड़ेगा असर