गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. owaisi says, Atiq Ahmed's killers are illegitimate sons of Godse
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (08:47 IST)

ओवैसी ने अतीक अहमद के हत्यारों को बताया आतंकी, गोडसे से की तुलना

ओवैसी ने अतीक अहमद के हत्यारों को बताया आतंकी, गोडसे से की तुलना - owaisi says, Atiq Ahmed's killers are illegitimate sons of Godse
  • गोडसे के नक्शेकदम पर चल रहे थे अतीक के हत्यारे : औवेसी
  • हत्यारों के पास 8-8 लाख रुपए की रिवाल्वर कैसे पहुंची?
  • अतीक और अशरफ के हत्यारों पर UAPA क्यों लागू नहीं किया
Atiq Ahmed murder case : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों युवक महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे के नक्शेकदम पर चल रहे थे। ओवैसी ने कहा कि अतीक और अशरफ के हत्यारों को ‘आतंकवादी’ करार दिया।
 
हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने पुलिस हिरासत में अतीक और उसके भाई की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि अतीक और अशरफ के हत्यारों पर गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) क्यों नहीं लागू किया गया।
 
ओवैसी ने कहा कि मीडिया में प्रकाशित खबरों में आरोपियों को गरीब परिवार का बताया गया है, ऐसे में उन्हें आश्चर्य होता है कि इन लोगों के पास 8-8 लाख रुपए की रिवाल्वर कैसे पहुंची।
 
एआईएमआईएम प्रमुख ने एक मीडिया रिपोर्ट का जिक्र किया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अतीक और अशरफ की हत्या से पहले अपराधियों को कम से कम एक महीने तक प्रशिक्षण दिया गया था।
 
उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि उन्हें पूरा अभ्यास कराया गया था। इससे स्पष्ट है कि तीनों हत्यारे गोडसे के उत्तराधिकारी हैं। ये तीनों एक आतंकवादी गुट का हिस्सा हैं। मुझे संदेह है कि देश में ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है, जिन्हें हथियार दिए जाते हैं और उनसे कहा जाता है कि उन्हें गोडसे के सपने को पूरा करना है।
ये भी पढ़ें
सत्यपाल मलिक को CBI नोटिस पर सियासी बवाल