• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Congress leader demands Bharat Ratna for Atiq Ahmed
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (18:51 IST)

अतीक अहमद को मिले 'भारत रत्‍न', कांग्रेस नेता ने की मांग, पार्टी ने उठाया यह कदम...

Atiq Ahmed
  • कांग्रेन नेता राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने माफिया अतीक अहमद को बताया शहीद
  • राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने की माफिया अतीक अहमद को भारत रत्‍न देने की मांग
  • राजकुमार उर्फ रज्जू भैया की इस मांग को लेकर कांग्रेस ने उठाया कड़ा कदम
प्रयागराज। Atiq Ahmed Murder Case : उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब निकाय चुनाव में कांग्रेस के एक नेता ने ऐसी डिमांड रख दी, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। उन्‍होंने माफिया अतीक अहमद को शहीद बताते हुए 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता का एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें वे अतीक के लिए यह मांग करते दिखाई दे रहे हैं। इस मांग को लेकर कांग्रेस ने अपने नेता के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है।

खबरों के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बता दिया है, इतना ही नहीं उन्‍होंने अतीक को 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग भी कर डाली। राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने कहा, अतीक अहमद ने शहादत पाई है, लिहाजा उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था।

रज्जू भैया ने कहा, मुलायम सिंह यादव को 'पद्म विभूषण' मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को 'भारत रत्न' क्यों नहीं मिलना चाहिए? राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने अतीक अहमद की हत्या कराई है। इसके लिए मुख्‍यमंत्री योगी को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस उम्मीदवार का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया के इस विवादित बयान के बाद अब पार्टी ने उन्हें 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया और उम्मीदवारी वापस ले ली है।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि रज्जू द्वारा माफिया अतीक से संबंधित बयान से रोके जाने एवं मना करने पर यह कार्रवाई की गई।उन्होंने बताया कि रज्जू का उक्त बयान उनका निजी है, इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कांग्रेस उम्मीदवार रज्जु भैया को हिरासत में लिया है।
Edited By : Chetan Gour