सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Truck crushed women going to Ganga bath
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (17:16 IST)

गंगा स्नान को जा रही महिलाओं को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत, 4 घायल

Road accident
गाजीपुर (उत्‍तर प्रदेश)। गंगा स्नान करने जा रही महिलाओं के समूह को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। ये महिलाएं गंगा स्नान के लिए समूह में निकलकर सड़क पर आकर सवारी का इंतजार कर रही थीं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जमानिया कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मंझरिया गांव की महिलाएं शुक्रवार प्रातः गंगा स्नान के लिए समूह में निकलकर सड़क पर आकर सवारी का इंतजार कर रही थीं कि इसी दौरान तेज रफ्तार से आते एक ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में ज्योति देवी (58), मीरा देवी (35) तथा किरण (16) की मौत हो गई जबकि 4 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन कर आवागमन बंद कर दिया। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ।
कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चालक को ट्रक सहित गिरफ्त में ले लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
धातु और बैंकिंग समूहों में लिवाली से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स और निफ्टी उछले