सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 navy personnel dies as a glider crashed in kochi
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (12:39 IST)

कोच्चि में बड़ा हादसा, ग्लाइडर दुर्घटना में 2 नौसैनिकों की मौत

कोच्चि में बड़ा हादसा, ग्लाइडर दुर्घटना में 2 नौसैनिकों की मौत - 2 navy personnel dies as a glider  crashed in kochi
कोच्चि में नियमित उड़ान के दौरान रविवार सुबह एक ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना के ग्लाइडर ने नियमित प्रशिक्षण के दौरान आईएनएस गरुड़ से उड़ान भरी थी। ग्लाइडर सुबह करीब सात बजे नौसैन्य अड्डे के पास थोप्पुमपाडी पुल के निकट हादसे का शिकार हो गया।

उन्होंने बताया कि ग्लाइडर में सवार लेफ्टिनेंट राजीव झा और पेट्टी ऑफिसर सुनील कुमार को आईएनएचएस संजीवनी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी नौसेना कमान ने इस हादसे के संबंध में बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।