गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bus and train collision in Thailand, 17 people died
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (11:07 IST)

थाईलैंड में बस और ट्रेन की टक्कर, 17 लोगों की मौत

Thailand
बैंकाक। मध्य थाईलैंड में रविवार सुबह एक बस और ट्रेन की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।घटना में 30 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बस में 65 यात्री सवार थे।

उन्होंने कहा कि घटना उस समय हुई जब पूर्वी बैंकाक के चाचेआंगासओ में बस रेल फाटक को पार कर रही थी। घटना के वक्त बारिश हो रही थी। जिले के मुख्य अधिकारी प्राथुएंग यूकास्सेम ने थाईलैंड के पीबीएस टीवी को बताया कि इस घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा, बारिश के कारण संभवत: बस का चालक ट्रेन को नहीं देख पाया।पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नहर में गिरी कार, तहसीलदार समेत 3 की मौत