मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. धातु और बैंकिंग समूहों में लिवाली से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स और निफ्टी उछले
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (17:32 IST)

धातु और बैंकिंग समूहों में लिवाली से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स और निफ्टी उछले

Bombay Stock Exchange | धातु और बैंकिंग समूहों में लिवाली से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स और निफ्टी उछले
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु, बैंकिंग और रियल्टी समूहों में हुई लिवाली के बल पर शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुए बढ़त बनाने में सफल रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.57 अंक बढ़कर 39982.98 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82.10 अंक उठकर 11762.45 अंक पर रहा।

बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे मिडकैप 1.05 प्रतिशत बढ़कर 14621.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.97 प्रतिशत चढ़कर 14786.56 अंक पर रहा। शेयर बाजार में और अधिक की बढ़त दर्ज की जाती लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.36 फीसदी की गिरावट ने तेजी को थामने का काम किया।
बीएसई में शामिल एनर्जी समूह में 0.82 फीसदी की गिरावट को छोड़कर सभी समूहों में तेजी रही। इसमें धातु में 3.70 प्रतिशत, रियल्टी 2.60 प्रतिशत, बैंकिंग 1.95 प्रतिशत, वित्त 1.41 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.80 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई में कुल 2811 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1470 बढ़त में और 1157 गिरावट में रहे जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई में 0.41 प्रतिशत की गिरावट का छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही। हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69 प्रतिशत,जर्मनी का डैक्स 0.57 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 208 अंकों की तेजी के साथ 39936.61 अंक पर खुला और शुरूआती कारोबार में ही यह 39699.42 अंक तक फिसला। इसके बाद लिवाली के बल पर यह 40 हजार अंक के स्तर को फिर से पार करते हुए 40125.71 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंत में यह पिछले दिवस के 39728.41 अंक की तुलना में 0.64 प्रतिशत अर्थात 254.57 अंक की बढ़त लेकर 39982.98 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 11727.40 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 11789.75 अंक के उच्चतम और 11667.85 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 11680.35 अंक की तुलना में 82.10 अंक अर्थात 0.70 प्रतिशत की तेजी लेकर 11762.45 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 39 हरे निशान में और 11 लाल निशान में रहीं।

सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में टाटा स्टील 5.38 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.55 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.38 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.23 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.10 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.82 प्रतिशत, इंफोसिस 1.77 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.77 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 1.65 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.53 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.29 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.29 प्रतिशत, बजाज फिनसव्र 1.01 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.93 प्रतिशत, टाइटन 0.88 प्रतिशत, टीसीएस 0.87 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.62 प्रतिशत, एयरटेल 0.60 प्रतिशत, एलटी 0.59 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.51 प्रतिशत, आईटीसी 0.42 प्रतिशत, मारुति 0.37 प्रतिशत और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.08 प्रतिशत शामिल हैं।
गिरावट में रहने वालों में एचसीएलटेक 3.76 प्रतिशत, महिंद्रा 1.72 प्रतिशत, रिलायंस 1.36 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.17 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.02 प्रतिशत और सन फार्मा 0.72 प्रतिशत शामिल हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में मनरेगा में दीपिका ने की मजदूरी,जैकलीन ने खोदे गड्ड़े !