मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. senthil balaji resigns from tamilnadu cabinet
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (12:40 IST)

सेंथिल बालाजी का तमिलनाडु मंत्रिमंडल से इस्तीफा

सेंथिल बालाजी का तमिलनाडु मंत्रिमंडल से इस्तीफा - senthil balaji resigns from tamilnadu cabinet
Tamilnadu news in hindi : तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। सेंथिल को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 2023 में गिरफ्तार किया था। राज्यपाल ने इस्तीफा मंजूर कर लिया।
 
राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य मंत्रिमंडल से सेंथिल बालाजी के इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश से संबंधित मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के 12 फरवरी के एक पत्र के आधार पर राज्यपाल आर. एन. रवि ने इसे मंजूरी दे दी।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने तमिलनाडु मंत्रिमंडल से मंत्री वी. सेंथिल बालाजी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
 
सेंथिल बालाजी को 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले में गिरफ्तार किया था और वे पुझल जेल में हैं। अपने इस्तीफे से पहले वह बिना विभाग के मंत्री थे। उन्होंने पहले बिजली और निषेध विभाग संभाला था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Live : शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से दागे किसानों पर आंसू गैस के गोले, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा