गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Samrat Chaudhary took off his turban and shaved his head
Last Updated : बुधवार, 3 जुलाई 2024 (12:04 IST)

संकल्प पूरा होने पर बिहार के डिप्टी सीएम ने अयोध्या में उतारी पगड़ी, सिर मुंडवाया

samrat choudhary
अयोध्या (यूपी)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बुधवार को अयोध्या में सुबह अपनी पगड़ी उतार दी और सिर मुंडवाने के बाद सरयू नदी में स्नान किया। चौधरी का मानना है कि नीतीश के 'इंडिया' छोड़कर वापस राजग में आने से उनका संकल्प पूरा हो गया है। चौधरी ने बातचीत में कहा कि हमारी प्रतिबद्धता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की थी।
 
चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़कर विपक्ष के 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस' (इंडिया) में शामिल होने के बाद पगड़ी पहनना शुरू किया था और उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक कुमार मुख्यमंत्री पद से हट नहीं जाते, तब तक वे पगड़ी नहीं उतारेंगे।
 
चौधरी का मानना है कि नीतीश के 'इंडिया' छोड़कर वापस राजग में आने से उनका संकल्प पूरा हो गया है। चौधरी ने बातचीत में कहा कि हमारी प्रतिबद्धता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की थी। मेरा संकल्प गत 28 जनवरी को पूरा हो गया, क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों के समूह इंडिया से अलग होकर हमारे (राजग) साथ आ गए और हमारे मुख्यमंत्री बन गए इसलिए मैंने अपनी पगड़ी खोल दी है।
 
अयोध्या दौरे पर चौधरी के साथ बिहार के कुछ मंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी थे। सरयू नदी में स्नान करने के बाद चौधरी ने हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हाथरस हादसे के बाद रेलवे ने की विशेष व्यवस्था, घर लौटने वाले यात्रियों को होगी सुविधा