गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP objects to Ambadas Danve's remarks
Last Updated : मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (17:26 IST)

Maharashtra: दानवे की अभद्र भाषा पर भाजपा ने जताई आपत्ति, कार्यवाही 3 बार स्थगित

Maharashtra: दानवे की अभद्र भाषा पर भाजपा ने जताई आपत्ति, कार्यवाही 3 बार स्थगित - BJP objects to Ambadas Danve's remarks
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे (Ambadas Danve) की ओर से एक दिन पहले इस्तेमाल की गई कथित अभद्र भाषा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रवीण दरेकर के आपत्ति जताने और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करने पर सदन की कार्यवाही मंगलवार को 3 बार स्थगित करनी पड़ी।

 
राहुल गांधी की टिप्पणी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल : भाजपा सदस्य ने आरोप लगाया कि दानवे ने सोमवार शाम लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर चर्चा का जवाब देते हुए सदन में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। भाजपा के सदस्य प्रसाद लाड ने सोमवार को परिषद में गांधी की टिप्पणी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने गांधी की टिप्पणियों की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव की मांग की जिस पर दानवे की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई।

 
मंगलवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, दरेकर ने दानवे द्वारा कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर चर्चा की मांग की। परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे ने दरेकर से प्रश्नकाल पूरा होने देने का आग्रह किया, लेकिन दरेकर ने सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करने पर जोर दिया।
 
उन्होंने कहा कि विधान परिषद की पवित्रता को बनाए रखने की जरूरत है, खासकर नेता प्रतिपक्ष को। इसके बाद गोरहे ने शुरू में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी। बाद में सदन की कार्यवाही बहाल होने पर सदन में फिर से इसी मुद्दे पर हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके बाद उपसभापति को सदन की कार्यवाही दो बजे तक दो बार स्थगित करनी पड़ी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Hathras Accident live update : हाथरस में भोलेबाबा के सत्संग में भगदड़, 50 से ज्यादा की मौत