गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhis letter to speaker, opposition leader angry over removal of parts of his statement
Last Updated : मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (14:34 IST)

राहुल गांधी का स्पीकर को पत्र, बयान के अंश हटाने को लेकर भड़के नेता प्रतिपक्ष

राहुल गांधी का स्पीकर को पत्र, बयान के अंश हटाने को लेकर भड़के नेता प्रतिपक्ष - Rahul Gandhis letter to speaker, opposition leader angry over removal of parts of his statement
Rahul Gandhis letter to Lok Sabha Speaker: रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में सोमवार को दिए गए भाषण के कुछ हटाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मामले में आपत्ति जताई है। ALSO READ: राहुल गांधी बोले, मोदी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, हकीकत में नहीं
 
राहुल गांधी ने ‍पत्र में लिखा है कि हमारा बयान आपत्तिजनक नहीं है। हमने पूरे अधिकार के तहत बयान दिया है। भाषण के अंश हटाना संसदीय लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बयान हटाने को लेकर मैं आश्चर्यचकित हूं। इस बयान को फिर से बहाल किया जाना चाहिए। राहुल ने पत्र में लिखा कि मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि मेरे भाषण के काफी हिस्से को कार्यवाही से हटा दिया गया है। ALSO READ: राहुल गांधी ने भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया, करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगें : योगी आदित्यनाथ
 
क्या कहा था राहुल गांधी ने : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका कारण है क्योंकि हिंदुस्तान अहिंसा का देश है। यह डरता नहीं है। राहुल ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर भी दिखाई। उन्होंने कहा- शिवजी कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ, जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत फैलाते हैं। 
सत्ता पक्ष पर निशाने साधते हुए राहुल ने कहा कि आप हिंदू नहीं हो, हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा रहना चाहिए। डरना नहीं चाहिए। जब सत्ता पक्ष की ओर से टोकाटोकी की गई तो राहुल ने कहा कि ये इसलिए शोर मचा रहे हैं क्योंकि तीर सीधा दिल में लगा है। राहुल गांधी के भाषण पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी आपत्ति जताई। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
असम में बाढ़ से हाल बेहाल, 6.5 लाख प्रभावित, वायुसेना ने किया 13 लोगों का रेस्क्यू