राहुल गांधी का स्पीकर को पत्र, बयान के अंश हटाने को लेकर भड़के नेता प्रतिपक्ष
क्या कहा था राहुल गांधी ने : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका कारण है क्योंकि हिंदुस्तान अहिंसा का देश है। यह डरता नहीं है। राहुल ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर भी दिखाई। उन्होंने कहा- शिवजी कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ, जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत फैलाते हैं।
सत्ता पक्ष पर निशाने साधते हुए राहुल ने कहा कि आप हिंदू नहीं हो, हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा रहना चाहिए। डरना नहीं चाहिए। जब सत्ता पक्ष की ओर से टोकाटोकी की गई तो राहुल ने कहा कि ये इसलिए शोर मचा रहे हैं क्योंकि तीर सीधा दिल में लगा है। राहुल गांधी के भाषण पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी आपत्ति जताई।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala