बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. raju shrivastava health condition
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (10:39 IST)

राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, अभी भी वेंटिलेटर पर है यह लोकप्रिय कॉमेडियन

raju shrivastava
नई दिल्ली। लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी भी वेटिंलेटर पर हैं और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार दिखाई दे रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का भी कहना है कि उन्हें ठीक होने में वक्त लगेगा।
 
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्क आउट के दौरान चेस्ट पेन की वजह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
 
राजू के भतीजे कुशाल श्रीवास्तव ने भी एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि कॉमेडियन के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है...लेकिन उनके होश आने की खबरें झूठी हैं। उन्होंने कहा कि एक दो बार आंखें खोली हैं और हाथ भी हिलाया है।
 
इससे पहले गुरुवार को ऐसी खबरें आ रही थीं कि कॉमेडियन को 15 दिनों बाद होश आ गया है।
ये भी पढ़ें
गाने को लेकर विवादों में घिरी विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर'