• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raju srivastava health update comedian regains consciousness after 15 days
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (12:28 IST)

फैंस के लिए खुशखबरी, 15 दिनों बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश

फैंस के लिए खुशखबरी, 15 दिनों बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश | raju srivastava health update comedian regains consciousness after 15 days
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 जून को वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद से ही राजू अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। वहीं फैंस और परिवारवाले लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे।
 
अब फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आ गया है। डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत की लागातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। 
 
खबरों के अनुसार राजू श्रीवास्तव के पीआरओ और एडवाइजर अजीत सक्सेना ने कॉमेडियन की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया है।' राजू श्रीवास्तव के होश में आने के बाद उनके फैंस और परिवारवालों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
 
वहीं राजू श्रीवास्तव के पारिवारिक दोस्त अन्नू अवस्थी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते राजू के कुछ देर होश में आए थे। उन्होंने लिखा, 'राजू भईया को होश आ गया, आपकी दुआयें काम आ गईं।' 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की 'इमरजेंसी' से सामने आया मिलिंद सोमन का फर्स्ट लुक, निभाएंगे यह किरदार