मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gangs of wasseypur actor zeishan quadri booked for cheating
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (12:12 IST)

मुश्किलों में घिरे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक्टर, धोखाधड़ी का लगा आरोप

मुश्किलों में घिरे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक्टर, धोखाधड़ी का लगा आरोप | gangs of wasseypur actor zeishan quadri booked for cheating
बॉलीवुड फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक्टर और स्क्रीनराइटर जीशान कादरी मुश्‍किलों में घिर गए हैं। जीशान के खिलाफ एक फिल्म प्रोड्यूसर ने धोखाधड़ी और कार चोरी के आरोप में केस दर्ज कराया है। एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

 
जीशान कादरी पर फिल्म फाइनेंसर और प्रोड्यूसर शालिनी चौधरी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ धारा 420-406 के तहत धोखाधड़ी व कार चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया है। 
 
खबरों के अनुसार शालिनी चौधरी ने कहा, मैं अपने दो बच्चों के साथ मलाड में रहती हूं। साल 2017 में मैं जीशान कादरी से मिली थी। उन्हें सोनी एंटरटेनमेंट के शो क्राइम पेट्रोल के लिए के फाइनेंस की जरूरत थी। उनकी एक कंपनी में प्रियंका बस्सी उनकी पार्टनर थीं। हम लोगों ने क्राइम पेट्रोल शो साथ में किया था और उनकी कंपनी के लिए 'हलाल' नाम की फिल्म भी की थी। इसलिए मुझे उनपर पूरा भरोसा था।
 
शालिनी बताया कि जीशान कादरी और प्रियंका ने सोनी टीवी के एक कॉमेडी शो में उन्हें पार्टनर बनाने की बात कही थी। जीशान ने उनका भरोसा जीतकर उनकी ऑडी ए6 कार ले ली थी। लेकिन कुछ समय बाद जीशान ने शालिनी के कॉल्स पिक करने भी बंद कर दिए।
 
इससे पहले साल 2020 में जीशान के खिलाफ प्रोड्यूसर जतिन सेठी ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। जीशान पर आरोप था कि उन्होंने वेब सीरीज के लिए डेढ़ करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन उन्होंने इसे बनाया ही नहीं। 
 
बता दें कि जीशान कादरी एक अभिनेता होने के साथ-साथ लेखक भी हैं। उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में किरदार निभाने के साथ इसकी कहानी भी लिखी थी। इसके अलावा उन्होंने मेरठिया गैंगस्टर, हलाहल और छलांग जैसी फिल्में भी लिखी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
फैंस के लिए खुशखबरी, 15 दिनों बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश