शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raju srivastava health update comedian brain has stopped functioning
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (10:58 IST)

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन हुआ डेड, फैंस कर रहे ठीक होने की दुआ

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन हुआ डेड, फैंस कर रहे ठीक होने की दुआ | raju srivastava health update comedian brain has stopped functioning
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू को तब से होश नहीं आया है। वह वेंटिलेटर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

 
राजू श्रीवास्तव के दोस्त कॉमेडियन सुनील पॉल ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड हो गया है, उनकी बस सांसे चल रही हैं। सुनील पॉल ने एक वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।
 
सुनील पॉल ने कहा, मैंने अभी कुछ समय पहले राजू के भतीजे कुशल से बात की थी और मुझे पता चला है कि राजू का दिमाग काम नहीं कर रहा है। डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है। उनकी सिर्फ सांसे चल रही हैं बाकी शरीर बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है।
 
बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव की कंडीशन काफी क्रिटिकल है। डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया है। अब बस दुआओं का ही सहारा है। फैंस और परिवार के लोग कोई चमत्कार होने का इंतजार कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'बायकॉट ट्रेंड' देखकर घबराए करण जौहर, फिल्म 'लाइगर' की रिलीज को लेकर लिया यह फैसला