रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद गंभीर, डॉक्टरों ने दिया परिजनों को जवाब
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (13:27 IST)

राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद गंभीर, डॉक्टरों ने दिया परिजनों को जवाब

Raju Shrivastav
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद गंभीर हो गई है। उनका ब्रेन डे और दिल ठीक से काम नहीं कर रहा है। सूत्रों के अनुसार डॉक्टर्स ने राजू के परिजनों को जवाब दे दिया है। इससे फैंस चिंतित हो गए हैं। 
 
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। वे जिम में वर्कआउट के दौरान गिर पड़े और उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 
 
राजू को फौरन अस्पताल ले जाया गया। वे तब से बेहोश हैं। डॉक्टर्स का कहना था कि उनकी नस दब गई है। 
 
राजू के परिजनों से पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने बात भी की थी। अमिताभ बच्चन की आवाज में रिकॉर्ड किया गया एक मैसेज भी राजू को सुनाया जा रहा है ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो। 
ये भी पढ़ें
डॉक्टरों के जवाब देने के बाद पत्नी ने कहा- राजू श्रीवास्तव एक योद्धा हैं, जल्द लौटेंगे, नेगेटिविटी न फैलाएं