शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Why Gulzar and Rakhi were separated
Written By

क्यों अलग हुए गुलजार और राखी?

क्यों अलग हुए गुलजार और राखी? - Why Gulzar and Rakhi were separated
गुलजार ने अपनी फिल्मों में स्त्री-पुरुष संबंध को काफी बारीकी से दिखाया है, अफसोस की बात यह है कि निजी जीवन में गुलजार का वैवाहिक रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। गुलजार और राखी ने जब शादी की तब राखी की यह दूसरी तथा गुलजार की पहली शादी थी। राखी का पहला विवाह पन्द्रह साल की उम्र में अजय विश्वास के साथ हुआ था। दोनों की शादी नहीं चली और राखी अलग हो गई।

1973 में राखी ने गुलजार से विवाह किया। बेटी मेघना (बोस्की) के जन्म के एक वर्ष बाद दोनों अलग हो गए। हालांकि दोनों ने अधिकृत रूप से तलाक नहीं लिया। अलग क्यों हुए? इस बात पर गरिमामयी चुप्पी दोनों ने साध रखी है, लेकिन कहा जाता है कि गुलजार चाहते थे कि राखी फिल्मों में काम ना करें और राखी को यह शर्त पसंद नहीं आई। लिहाजा दोनों ने अलग रहने का निर्णय ले लिया।
ये भी पढ़ें
क्या सलमान खान की बिग बॉस 16 की फीस है 1000 करोड़ रुपये