मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jacqueline had received a series of expensive gifts from conman Sukesh Chandrashekar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (12:15 IST)

जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश ने कार, 52 लाख का घोड़ा, 9 लाख की बि‍ल्लियां सहित 10 करोड़ रुपये के दिए थे उपहार

Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर से नजदीकियों के चलते ED ने दिल्ली की एक अदालत में ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में चार्जशीट दाखिल की है जिसमें जैकलीन का नाम भी बतौर आरोपी शामिल है। 
 
जैकलीन पर आरोप है कि जबरन वसूली से जो पैसा सुकेश के पास आया उसका फायदा जैकलीन ने भी लिया और वो भी यह बात जानते हुए कि सुकेश एक अपराधी है। 

 
जैकलीन को सुकेश ने कई महंगे तोहफे दिए। निजी विमान से यात्राएं कराईं और महंगे होटल्स के बिल भी चुकाए। जैकलीन और सुकेश के नजदीकियों के फोटो लीक होने के बाद इस बात पर मुहर लग गई कि जैकलीन और सुकेश एक-दूसरे के बेहत करीब रहे हैं। 
 
ED की चार्जशीट में बताया गया है कि सुकेश ने कहा है कि उन्होंने जैकलीन को क्या दिया है यह याद नहीं है, लेकिन जैकलीन ने कई बातें बताईं। 

 
जैकलीन को जो महंगे तोहफे मिले हैं उनमें डिजाइनर हैंडबैग, हीरे, कार, घोड़ा और बिल्लियां तक शामिल हैं। जैकलीन ने कहा कि उन्हें लुई Vuitton और Louboutin के दो जूते, गुच्ची, चैनल, सेंट लॉरेंट और डायर के चार बैग, चार पर्शियन बिल्लियाँ, घोड़ा, एक मिनी कूपर कार, हीरे की बालियां, हीरे का कंगन तोहफे में मिले। 
 
बताया जा रहा है कि घोड़े की कीमत 52 लाख रुपये और बिल्लियों की कीमत 9 लाख रुपये है। कुल मिलाकर 10 करोड़ रुपये के उपहार सुकेश ने जैकलीन को दिए गए। 
 
जून 2021 में जैकलीन और सुकेश चेन्नई में दो बार मिले थे। सुकेश ने जैकलीन को हॉलीवुड फिल्मों में काम दिलाने का भी वादा किया था। फिलहाल जैकलीन परेशान हैं और उन्हें सूझ नहीं रहा है कि इस मुसीबत से उन्हें कैसे छुटकारा मिलेगा। 
ये भी पढ़ें
हजार चेहरों वाले गुलज़ार