शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after watching bollywood boycott treand karan johar film liger will be released first in south
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (11:20 IST)

'बायकॉट ट्रेंड' देखकर घबराए करण जौहर, फिल्म 'लाइगर' की रिलीज को लेकर लिया यह फैसला

'बायकॉट ट्रेंड' देखकर घबराए करण जौहर, फिल्म 'लाइगर' की रिलीज को लेकर लिया यह फैसला | after watching bollywood boycott treand karan johar film liger will be released first in south
इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों का जमकर बायकॉट किया जा रहा है। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को इस वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' पर भी इसका असर दिखा है। शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' का भी बायकॉट शुरू हो चुका है। 

 
इस बायकॉट ट्रेंड को देखकर फिल्ममेकर करण जौहर घबरा गए हैं। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। अब उन्होंने इसकी रिलीज में थोड़ा बदलाव किया है। 
 
‘बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड’ की एक रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर लाइगर को साउथ इंडिया में हिन्दी से एक दिन पहले रिलीज करने की सोच रहे हैं। ताकि साउथ में पहले दिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिले और इसका असर हिन्दी रिलीज पर पड़े। हालांकि इस बारे में ऑफिशियल तौर पर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
 
बता दें कि फिल्म 'लाइगर' से साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म से अनन्या पांडे साउथ डेब्यू कर रही हैं। इस ‍फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 
 
ये भी पढ़ें
'यशोमती मैया के नंदलाला' में यशो मैया की भूमिका निभा रहीं नेहा सरगम ने साझा की जन्माष्टमी से जुड़ीं यादें