शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Actress Neha Sargam Yashomati Maiyaa ke Nandlala
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (11:45 IST)

'यशोमती मैया के नंदलाला' में यशो मैया की भूमिका निभा रहीं नेहा सरगम ने साझा की जन्माष्टमी से जुड़ीं यादें

Yashomati Maiya Ke Nandlal
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की पौराणिक पेशकश 'यशोमती मैया के नंदलाला' दर्शकों को यशोदा मैया और कान्हा (भगवान श्री कृष्ण) के बीच के दिल को छू लेने वाले रिश्ते से आकर्षित कर रही है। शो ने हाल ही में तीन साल की छलांग के बाद बालपन अध्याय में प्रवेश किया है। 

 
शो में दर्शक कान्हा की नटखट हरकतों को देख रहे हैं। कथा मां-बेटे के बंधन और छोटे कान्हा के अनजान पहलुओं का जश्न मनाती है और जन्माष्टमी करीब है तो नेहा सरगम ने अपनी यादों को साझा किया कि यह जन्माष्टमी उनके लिए कैसे खास है।
 
नेहा सरगम जो यशोमती मैया के नंदलाला में यशो मैया की भूमिका निभा रही हैं। वह कहती हैं, जन्माष्टमी मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है क्योंकि मैंने हमेशा भगवान कृष्ण से जुड़ाव महसूस किया है। बाल कृष्ण ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। जब हम उनकी शिक्षाओं को आज की पीढ़ी के संदर्भ में देखते हैं, तो व्यावहारिकता, ज्ञान और शक्ति के बारे में उन्होंने जो कुछ कहा है, वह आज भी प्रासंगिक है और उसे अपने जीवन में लागू किया जा सकता है। 
 
उन्होंने कहा, बड़े होने के दौरान मैंने उनके और उनकी शिक्षाओं के बारे में बहुत कुछ पढ़ा, जिससे मुझे कई जिंदगी की कई बाधाओं को दूर करने में मदद मिली। हर साल, हम भगवान कृष्ण के लिए एक छोटा सा पालना तैयार करते हैं और इसे फूलों और गहनों से सजाते हैं। यह एक मजेदार त्योहार है, जो हमें सिखाता है कि हमें हमेशा सही के लिए लड़ना चाहिए। 
 
नेहा ने कहा, इस साल यह सब मेरे लिए बहुत विशेष हो गया है क्योंकि मैं यशोमती मैया के नंदलाला कर रही हूं। यह एक ऐसा शो है जो बाल कृष्ण की लीलाओं का जश्न मनाता है। इस वर्ष मेरी सिर्फ यही कामना है कि प्रभु सभी की चिंताओं को दूर करें और हमें प्रेम, शांति और खुशी प्रदान करें।
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ के सुपरहिट गाने 'काला चश्मा' पर जिमी फॉलन और डेमी लोवाटो ने किया डांस, वीडियो वायरल