शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jimmy fallon and demi lovato grooved to katrina song kala chashma video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (11:58 IST)

कैटरीना कैफ के सुपरहिट गाने 'काला चश्मा' पर जिमी फॉलन और डेमी लोवाटो ने किया डांस, वीडियो वायरल

कैटरीना कैफ के सुपरहिट गाने 'काला चश्मा' पर जिमी फॉलन और डेमी लोवाटो ने किया डांस, वीडियो वायरल | jimmy fallon and demi lovato grooved to katrina song kala chashma video viral
फिल्म बार बार देखो के 'काला चश्मा' गाने को रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं। यह गाना काफी हिट हुआ था। तब से एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब किसी पार्टी में ये गाना प्ले न किया गया हो। यह वह गीत है जो हमेशा लोगों को उत्साहित करता है और उन्हें दिन के किसी भी समय और रात में किसी भी पार्टी में थिरकने पर मजबूर कर देता है। 

 
वहीं अब इस हिट गाने पर हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों ने भी डांस किया। गायक-अभिनेता डेमी लोवाटो और द लेट नाइट शो के होस्ट जिमी फॉलन ने इस गाने पर डांस किया। बार बार देखो के मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर दोनों का डांस वीडियो शेयर किया है।
 
इस वीडियो में हॉलीवुड सिंगर डेमी लोवाटो और द लेट नाइट शो के होस्ट जिमी फॉलन डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट की टीम ने कैप्शन में लिखा, 'जिमी जिमी जिमी…मूव्स सो स्मूथ की हमने बार बार देखा।'
 
इस वीडियो को सबसे पहले डेमी लोवाटो और जिमी फॉलन दोनों ने शेयर किया था, जहां डेमी ने जिमी से कैप्शन में सवाल किया कि क्या वह इस हिंदी हिट नंबर पर डांस करते हुए हिलेरियल फॉल को लेकर ठीक है। उनके कैप्शन में लिखा था: '@jimmyfallon आप ठीक हैं?'
 
बता दें, बार बार देखो 2016 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने अपनी शानदार प्लेलिस्ट के लिए दर्शकों से इसे खूब सारा प्यार मिला था जिसमें 'खो गए हम कहां', 'सौ आसमान', 'दरिया' और 'काला चश्मा' जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
 
ये भी पढ़ें
'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' एशिया पैसिफिक प्रीमियर टूर की हुई धमाकेदार शुरुआत