• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. a stranger entered aiims hospital icu to take raju shrivastav selfie
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2022 (12:20 IST)

राजू श्रीवास्तव संग सेल्फी लेने के लिए आईसीयू में घुसा शख्स, अस्पताल ने उठाया यह कदम

Raju Srivastava
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों दिल्ली के एम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। राजू को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था। फैंस और परिवार वाले उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 

 
इसी बीच खबर आ रही है कि राजू श्रीवास्तव के एक फैन ने हदें पार कर दी है। दरअसल, राजू श्रीवास्तव एम्स के दूसरे फ्लोर के आईसीयू में एडमिट हैं। खबरों के अनुसार करीब 3 दिन पहले एक अनजान शख्स राजू के साथ सेल्फी लेने के लिए आईसीयू के अंदर पहुंच गया था।
 
वहां मौजूद स्टाफ ने उस लड़के से पूछताछ भी की। इसी बीच राजू के परिवारवाले ने हॉस्पिटल प्रशासन से सुरक्षा को लेकर शिकायत की और इस तरह की लापवरवाही पर आपत्ति जताई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आईसीयू के बाहर गार्ड तैनात कर दिया है और बिना अनुमति के किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। 
 
राजू श्रीवास्तव की ताजा हेल्थ अपडेट के अनुसार वह अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। हालांकि उनकी हालत में पहले से छोड़ा सुधार है। राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने के लिए दिल्ली में उनके बड़े भाई के घर में विशेष पूजा कराई जा रही है। 
 
ये भी पढ़ें
प्रकाश झा की फिल्म 'मट्टो की साइकिल' का ट्रेलर रिलीज