• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor was first choice for vijay deverakonda film liger
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अगस्त 2022 (16:22 IST)

'लाइगर' के लिए अनन्या पांडे नहीं यह एक्ट्रेस थीं पहली पसंद

'लाइगर' के लिए अनन्या पांडे नहीं यह एक्ट्रेस थीं पहली पसंद | janhvi kapoor was first choice for vijay deverakonda film liger
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं अनन्या पांडे इस फिल्म से साउथ डेब्यू कर रही हैं। इस पैन इंडिया फिल्म को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन को-प्रोड्यूस कर रहा हैं। यह फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 25 अगस्त को रिलीज होगी। 

 
अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म को लेकर अनन्या काफी खुश हैं। वह इन दिनों विजय देवरकोंडा के संग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच खबर आई है कि इस फिल्म के लिए अनन्या पांडे निर्देशक पुरी जगन्नाथ की पहली पसंद नहीं थीं। वह जाह्नवी कपूर को 'लाइगर' में लेना चाहते थे। 
 
हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान पुरी जगन्नाथ ने इस बात का खुलासा किया है। पुरी जगन्नाध ने कहा, वह दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के बड़े फैन रहे हैं। इस नाते वह अपनी इस फिल्म में उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को लेना चाहते थे। मगर, ऐसा नहीं हो पाया। 
 
उन्होंने बताया कि जाह्नवी कपूर के पास इस प्रोजेक्ट के लिए समय नहीं था। जाह्नवी के पास डेट्स न होने की सूरत में वह करण जौहर के पास गए और उनसे फिल्म में फीमेल लीड के लिए सुझाव मांगा। इस पर करण जौहर ने स्टोरी सुनने के बाद अनन्या पांडे के नाम का सुझाव दिया था। 
 
फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह मशूहर मुक्केबाज माइक टाइसन से फाइट करते दिखेंगे। करण जौहार द्वारा सह निर्मित और पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित 'लाइगर' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
टीवी पर वापसी के पहले कपिल शर्मा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, कॉमेडियन के‍ नए लुक ने जीता फैंस का दिल