• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. swastika mukherjee talk about her role in criminal justice adhura sach
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अगस्त 2022 (11:55 IST)

'क्रिमिनल जस्टिस : अधुरा सच' अपनी भूमिका को लेकर एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने कही यह बात

'क्रिमिनल जस्टिस : अधुरा सच' अपनी भूमिका को लेकर एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने कही यह बात | swastika mukherjee talk about her role in criminal justice adhura sach
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बीते दिनों अपनी वेब सीरिज 'क्रिमिनल जस्टिस' के नए सीजन का ऐलान किया है। इस शो में पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली और गौरव गेरा हैं। ये शो बीबीसी स्टूडियो के सहयोग से अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। वहीं रोहन सिप्पी निर्देशित, हॉटस्टार स्पेशल्स 'क्रिमिनल जस्टिस : अधुरा सच' 26 अगस्त 2022 से स्ट्रीम होगा।

 
हाल में रिलीज होने वाली इस सीरीज पर बात करते हुए स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया कि कैसे एक मां के रूप में उनका किरदार उनके स्वयं के व्यक्तित्व को बारीकी से दर्शाता हैं। उन्होंने कहा, जब भी मैं एक मां की भूमिका निभाती हूं, तो जीवन आसान हो जाता है। टास्क भी आसान हो जाता है।
 
स्वास्तिका ने कहा, जब आप एक मां होती हैं तो हमेशा अपके इंसटिन्क्ट और इमोशन्स आपके साथ होंते है, पर्सनल लाइफ में भी। केवल एक चीज की जरूरत है एक ट्रिगर जो स्क्रीनप्ले आपको देता है। सीरीज में, दोनों बच्चे दुख से गुजर रहे हैं और एक डिसफंक्शनल परिवार का हिस्सा हैं, इसलिए मेरे दिमाग में दोनों अभिनेताओं को बच्चों की तरह समझना मेरे लिए अहम था।
 
अवॉर्ड विनिंग शो क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच एक्सक्लूसिव रूप से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, क्या माधव मिश्रा अपने क्लाइंट के बारे में अपने संदेह और अवरोधों को दूर कर पाएंगे? जल्द ही दर्शकों को इसका और इससे जुड़े कई और सवालों का जवाब भी मिलने वाला है।
 
ये भी पढ़ें
'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' के मेगा एशिया पैसिफिक प्रीमियर पर पहुंचे बी-टाउन सेलेब्स