गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan to play freedom fighter usha mehta in film aye watan mere watan
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अगस्त 2022 (17:06 IST)

पर्दे पर इस फ्रीडम फाइटर का किरदार निभाएंगी सारा अली खान!

पर्दे पर इस फ्रीडम फाइटर का किरदार निभाएंगी सारा अली खान! | sara ali khan to play freedom fighter usha mehta in film aye watan mere watan
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भले ही अपने करियर में अब तक 5 फिल्मों में काम किया हो, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। वहीं अब सारा अली खान के हाथ एक बायोपिक लग गई है। 

 
खबरों के अनुसार सारा अली खान फ्रीडम फाइटर उषा मेहता की बायोपिक में उनका रोल करते नजर आएंगी। सारा अली खान की इस फिल्म का नाम 'ऐ वतन मेरे वतन' है। यह फिल्म सिंतबर, 2022 से फ्लोर पर जाएगी। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली है।
 
सारा फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं और पहली बार रियल लाइफ कैरेक्टर को करने के लिए काफी उस्ताहित हैं। फिल्म 'ऐ वतन' को कन्नन अय्यर निर्देशित करेंगे और यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है। हालांकि अभी फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
 
बता दें कि उषा मेहता एक गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी थीं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक सीक्रेट रेडियो सर्विस शुरू की थी। उन्हें 'रेडियो वुमेन ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है। 
 
ये भी पढ़ें
हैदराबाद में मुनव्वर फारुकी के शो का बायकॉट, भाजपा अध्यक्ष बोले- हिंदू देवी-देवताओं का उड़ाते हैं मजाक