सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan completed 11 years in bollywood
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अगस्त 2022 (16:47 IST)

कार्तिक आर्यन ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 11 साल, बोले- सब अपने दम पर हासिल किया...

Kartik Aaryan
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। कार्तिक इस समय सबसे चर्चित अभिनेता हैं। वहीं कार्तिक आर्यन ने फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर लिए हैं।

 
कार्तिक आर्यन ने एचटी ब्रंच को दिए इंटरव्यू में अपनी बॉलीवुड जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह खुद पर प्राउड फील करते हैं, क्योंकि उन्होंने सब अपने दम पर हासिल किया है। बहुत सारे लोगों ने मेरे ऊपर विश्वास रख, मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है।
 
कार्तिक ने बताया कि ग्वालियर जैसे स्मॉल टाउन में मैं पला-बढ़ा, यही मुझे खुद से जोड़कर रखता है। मैं हमेशा ऐसा ही इंसान रहूंगा। साथ ही, एक छोटे से शहर से होने के कारण न केवल मुझे टॉप पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, बल्कि यह मुझे जमीन से भी जोड़े रखता है। मैं अब भी वापस ग्वालियर जाकर वैसी ही लाइफ जी सकता हूं।
 
कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। कार्तिक जल्द ही 'शहजादा', 'सत्यप्रेम की कथा' और 'कैप्टन इंडिया' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
पर्दे पर इस फ्रीडम फाइटर का किरदार निभाएंगी सारा अली खान!