पति विक्की कौशल संग क्लिनिक पहुंचीं कैटरीना कैफ, प्रेग्नेंसी की चर्चा हुई तेज
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बीते काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें आ रही है कि कैटरीना और विक्की कौशल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हालांकि इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कैटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं। क्लिनिक के बाहर स्पॉट होने के बाद कैटरीना की प्रेग्नेंसी की चर्चा तेज हो गई है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
क्लिनिक के बाहर कैटरीना कैफ पिंक कलर की लूज फिट कुर्ती पहने नजर आईं। उनका लगातार ढीले कपड़े पहनना भी प्रेग्नेंसी की खबरों की वजह बना हुआ है। इससे पहले कैटरीना को मुंबई एयरपोर्ट पर लूज कपड़ों में स्पॉट किया गया था। कैटरीना का क्लिनिक के चक्कर काटना, लूज कपड़े पहनना चर्चा का विषय बना हुआ है।
कैटरीना और विक्की के फैन लगातार इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि कपल जल्दी ही 'गुड न्यूज' देने वाले हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के रणथंभौर में रचाई थी।