गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan zomato mahakal thali ad controversy
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अगस्त 2022 (11:07 IST)

रितिक रोशन के 'महाकाल थाली' एड पर मचा बवाल, मंदिर के पुजारी बोले- कोई दूसरा समाज होता तो...

रितिक रोशन के 'महाकाल थाली' एड पर मचा बवाल, मंदिर के पुजारी बोले- कोई दूसरा समाज होता तो... | hrithik roshan zomato mahakal thali ad controversy
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन अपने नए विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गए हैं। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के एड को महाकाल से जोड़ने पर विवाद हो गया है। इस एड एक्टर रितिक रोशन नजर आ रहे हैं। विज्ञापन में रितिक उज्जैन के महाकालेश्वर म‍ंदिर का जिक्र करते दिख रहे हैं। 
 
विज्ञापन में रितिक रोशन कह रहे हैं, 'थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।' इस विज्ञापन पर महाकाल मंदिर के पुजारी ने कहा, ऐसे एड जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है, वो कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समाज होता तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। कंपनी हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें। कंपनी ने ये भ्रामक प्रचार किया है।
 
उन्होंने कहा, महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में भक्तों को भोजन थाली में दिया जाता है, लेकिन थाली का भोजन डिलीवर करने का कोई प्रावधान नहीं है। जो कंपनी नॉनवेज खाना भी डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए। कंपनी ने हिंदुओं भावना को ठेस पहुंचाई है। कंपनी ने माफी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे।
 
इस विवाद पर उज्जैन कलेक्टर आशिष सिंह ने कहा, महाकाल मंदिर में सिर्फ अन्न क्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है। यहां से कहीं भी थाली नहीं भेजी जाती है। भ्रामक विज्ञापन को बंद कराने के लिए कार्रवाई करेंगे। महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में रोजाना हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट बदलेंगी अपना नाम, बोलीं- लेफ्ट आउट फील नहीं...