• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan get back fighter mode shares throwback photos
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अगस्त 2022 (14:22 IST)

'फाइटर' मोड में रितिक रोशन, थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर ट्रेनर से पूछा मस्ती भरा सवाल

film fighter
रितिक रोशन इंडस्ट्री में सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। एक सॉलिड परफॉर्मर होने के साथ-साथ रितिक निस्संदेह सबसे फिट और सेक्सिस्ट मैन हैं। उनके फिटनेस गोल्स हमेशा उनके प्रशंसकों को हैरान और प्रेरित करने में कामयाब रहे हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' की तैयारी कर रहे हैं।

 
रितिक ने हाल ही में विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी की है और अब वो अपनी नेक्स्ट अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' में जुड़ गए हैं। हाल में रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ थ्रो बैक तस्वीरें साझा की हैं, जहां अभिनेता को अपने ट्रेनर के साथ अपनी फिल्म फाइटर की तैयारी करते देखा जा सकता हैं। 
 
इन तस्वीरों में रितिक सुपर टोन्ड लग रहे हैं और उनसे सभी की नजरें हटनी मुश्किल है। वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। उन्हें अपने ट्रेनर संग दौड़ लगाते हुए देखा जा सकता है। रितिक ने तस्वीरें शेयर करते हुए अपने ट्रेनर को टैग कर लिखा, 'क्या तुम तैयार हो? क्योंकि मैं नहीं हूं। फाइटर मोड में जाने की जरूरत है। #throwback
 
रितिक की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं रितिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की है। सबा ने लिखा, 'हां, तुम हो. तुम तैयार ही पैदा हुए थे. गो निंजा!'
 
बता दें फिल्म 'फाइटर' में रितिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में दोनों का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। 'फाइटर' 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर रेप की धमकी पर उर्फी जावेद बोलीं- भारत में कोई साइबर कानून नहीं...