• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. b town celebs grace the rings of power asia pacific premiere
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अगस्त 2022 (12:46 IST)

'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' के मेगा एशिया पैसिफिक प्रीमियर पर पहुंचे बी-टाउन सेलेब्स

The Lord of the Rings The Rings of Power
मच अवेटेड एपिक ड्रामा के लॉन्च से पहले प्राइम वीडियो ने 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' के लिए मुंबई में एक शानदार एशिया पैसिफिक प्रीमियर की मेजबानी की। इस प्रीमियर पर सीरीज के एक्टर रॉब अरामायो, मैक्सिम बाल्ड्री, मार्केला कवेनघ, चार्ल्स एडवर्ड्स, लॉयड ओवेन, मेगन रिचर्ड्स, नाज़नीन बोनियादी, एमा होर्वाथ, टायरो मुहाफिदीन, सारा ज़्वांगोबानियन और शोरुनर जेडी पायने मौजूद थे। 

 
हाल में हुए इस प्रीमियर ने सीरीज की शानदार, सिनेमाई दुनिया को प्रतिबिंबित किया, जिसमें कास्ट और क्रू ने टिपिकल मुंबईया स्टाइल में एक वाइब्रेंट और कलरफुल ऑटोरिक्शा में ग्रैंड एंट्री की। 
 
साथ ही यहां इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़ें नामों में से ऋतिक रोशन, तमन्ना भाटिया, कबीर खान, निखिल आडवाणी, बानी जे, रसिका दुग्गल, सयानी गुप्ता, मानवी गगरू, जिम सर्भ शामिल हुए। इस प्रीमियर की शुरूआत जेडी पायने के संबोधन के साथ हुई के साथ हुई जिनका वेलकल वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया।
 

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर इन मुंबई का एशिया पैसिफिक प्रीमियर ग्लोबल टूर का एक हिस्सा था जिसमें लॉस एंजिल्स, मैक्सिको सिटी और लंदन में प्रीमियर शामिल हैं। अमेज़न ओरिजिनल इस सीरीज का प्रीमियर 2 सितंबर, 2022 को प्राइम वीडियो पर होगा, जिसमें हर हफ्ते हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी के साथ-साथ कई और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में नए एपिसोड होंगे।
 
ये भी पढ़ें
पहली फिल्म के लिए आलिया भट्ट को मिली थी इतनी फीस