• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma new look viral on social media
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अगस्त 2022 (17:00 IST)

टीवी पर वापसी के पहले कपिल शर्मा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, कॉमेडियन के‍ नए लुक ने जीता फैंस का दिल

टीवी पर वापसी के पहले कपिल शर्मा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, कॉमेडियन के‍ नए लुक ने जीता फैंस का दिल | kapil sharma new look viral on social media
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो के नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। शो को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी बीच कपिल शर्मा ने अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लुक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 
कपिल शर्मा अपने शो के नए सीजन के साथ नए लुक से फैंस का दिल ‍जीतने के लिए तैयार है। कपिल ने अपने हेयर स्टाइल से लेकर अपनी फिटनेस तक में काफी चेंज कर लिया है। नए लुक में कपिल काफी कूल लग रहे हैं। 
 
कपिल ने अपने साइड लुक की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके बालों की हेयर स्टाइल पूरी तरह बदली हुई है। आंखों पर चश्मा है। थोड़ा दाढ़ी बढ़ा रखी है। उन्होनें ब्लैक टीशर्ट और पैंट पर व्हाइट रंग का ब्लेजर डाला हुआ है। इतना ही नई इस तस्वीर में कपिल पहले से ज्यादा फिट दिखाई दे रहे हैं। 
 
हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा के प्रोमो शूट की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। इस वीडियो को देखते ही लोग काफी एक्साइटेड हो गए और अब वो बेसब्री से अपने पसंदीदा शो का इंतजार कर रहे हैं। अर्चना ने वीडियो शेयर कर लिखा, प्रोमो शूट के लिए जाते कपिल शर्मा शो। हां ये वापस लौट रहा है नए रोमांच और नए अवतार के साथ। देखें और डिटेल।
 
वहीं कपिल शर्मा एक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'स्विगाटो' है। इसमें कपिल एक डिलीवरी बॉय का रोल करेंगे। फिल्म को नंदिता दास ने निर्देशित किया है। ये फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
सुपरस्टार सिंगर 2 : रीना रॉय ने साझा किया ऋषि कपूर के साथ शूटिंग का अपना दिलचस्प अनुभव