'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने पर अनुपम खेर ने कसा आमिर खान पर तंज, बोले- अतीत में कुछ कहा है तो...
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने 4 साल बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। इस फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा था जिसकी वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई है। वहीं अब आमिर खान की इस फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर अनुपम खेर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
हाल ही में अनुपम खेर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान लाल सिंह चड्ढा को लेकर चले बायकॉट ट्रेंड पर अपनी राय दी।अनुपम खेर ने कहा, अगर किसी को लगता है कि उन्हें कोई ट्रेंड शुरू करनी चाहिए, तो वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। ट्विटर पर हर दिन नए ट्रेंड आ रहे हैं।
अनुपम खेर ने आमिर पर पर कटाक्ष किया और 2015 में असहिष्णुता के बारे में उनके विवादास्पद बयान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, आपने अगर अतीत में कुछ कहा है तो यकीनन वो चीज आगे जाकर आपको परेशान करेगी। आपको परेशान करेगा।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लाल सिंह चड्ढा को दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं। रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा था। फिल्म आमिर खान के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।