• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra to get Shivajis wagh nakh from UK
Written By
Last Modified: चंद्रपुर , रविवार, 1 अक्टूबर 2023 (18:38 IST)

Chhatrapati Shivaji Wagh Nakh : 350 साल बाद छत्रपति शिवाजी का वाघ नख लौटेगा भारत, इससे ही चीरा था अफजल खान का पेट

Chhatrapati Shivaji
Chhatrapati Shivaji Wagh Nakh : छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रसिद्ध ‘वाघ नख’ (बाघ के पंजे वाला खंजर) को तीन साल के लिए ब्रिटेन के संग्रहालय से महाराष्ट्र वापस लाया जाएगा। राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
रविवार देर रात ब्रिटेन के लिए रवाना होने वाले मुनगंटीवार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज के वाघ नख को तीन साल की अवधि के लिए भारत वापस लाने की खातिर राज्य सरकार और लंदन स्थित विक्टोरिया एंड अल्बर्ट संग्रहालय मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा कि समझौते पर हस्ताक्षर के बाद वाघ नख को जल्द ही महाराष्ट्र वापस लाए जाने की संभावना है।
 
शिवाजी महाराज ने 1659 में बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान को मारने के लिए वाघ नख का इस्तेमाल किया था। भाषा
ये भी पढ़ें
बिहार में बाइक चोरी पर तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर की बेरहमी से पिटाई